पंजाब/गुरदासपुर। अभिनेता सनी देओल ने सोमवार को गुरदासपुर में नामाकंन किया। उन्होंने दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह उनके द्वारा शुरू किये गए कामों को पूरा करेंगे। सनी देओल ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सोमवार को मत्था टेका। नामांकन के दौरान उनके साथ अभिनेता भाई बॉबी देओल, भाजपा अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक, हरियाणा के वित्त मंत्री एवं पंजाब में पार्टी के चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु और अकाली नेता गुरबचन सिंह बाबेहली भी उपस्थित रहे।
गुरदासपुर : सनी देओल ने दाखिल किया नामांकन